ब्राह्ममुहूर्त में सोये पड़े रहने के दुष्परिणाम
ब्राह्ममुहूर्त में उठने का सरल उपाय
नींद खुलते ही तुरंत मत उठो
आत्मशक्ति से शरीर, मन, बुद्धि को पुष्ट करो
सुबह उठकर पाँच आहुतियाँ दो
शशकासन (मत्थाटेक कार्यक्रम) का लाभ लें
प्रातः उठकर ध्यान करें
सुबह उठकर दो बातों को याद करो
ऐसा चिंतन करें
आत्मनिर्भरता की बतायी सुंदर युक्तिः करदर्शन
‘हथेली के अग्रभाग में लक्ष्मी देवी का निवास है, मध्यभाग में सरस्वती देवी हैं और मूलभाग में भगवान गोविन्द का वास है इसलिए प्रातःकाल में करदर्शन करना चाहिए।’
इस प्रकार सुबह-सुबह में अपनी हथेलियों को देखकर भगवान लक्ष्मीनारायण का स्मरण करने से अपना भाग्य खुलता है।
बिन पैसे की दवा